रश्मिरथी (भगवान कृष्ण की चेतावनी)
Ritu Kumar
23 September 2021
अलभ्य द्वारा राष्ट्रकवि रमधारी सिंह दिनकर की कविता रश्मिरथी के तृतीय सर्ग का पाठ। जिसमें भगवान कृष्ण पांडवों के वनवास खत्म होने के बाद दुर्योधन के पास संदेश लेकर आते हैं कि पांडवों का वनवास खत्म हो गया है और अब उन्हें राजपाट नहीं तो कम से कम पांच गांव दे दो.... लेकिन दुर्योधन उसके लिए भी तैयार नहीं होता है। तब भगवान कृष्ण उसे किस प्रकार से चेतावनी देते हैं और युद्ध के लिए तैयार रहने को कहते हैं। अद्भूत है।