Skip to main content

सीलिंग की कहर से बचाने के लिए मौन मार्च निकाला... विरोध में जनसभा का ऐलान

Protest against Ceiling

नई दिल्ली... विषय विशेष

9 अक्तूबर।

सीलिंग से बचाव का अभियान हुआ तेज

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों का हब मुखर्जी नगर को सीलिंग की मार से बचाने की मुहिम तेज हो गई है। इस अभियान में कोचिंग संस्थानों के साथ ही व्यापारीपीजी चलाने वालेछात्रों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी मोर्चा खोला दिया है। अपनी मांगों को लेकर लगातार तीसरे दिन लोगों ने गांधी विहार में मौन मार्च निकाल कर विरोध दर्ज किया। पिछले दिनों भाजपा सांसद मनोज तिवारी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा था। बुधवार को तीमारपुर के विधायक दिलीप पांडेयमेयर शैली ओबेरॉय से मुलाकात कर मुखर्जी नगर इलाके को सीलिंग से राहत देने के लिए ज्ञापन सौंपा।

सीलिंग को लेकर दोहरी नीति क्यों?

मुखर्जी नगर में कोचिंग संस्थानों पर सीलिंग की गाज गिरने से वहां की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है। सीलिंग का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि मास्टर प्लान में दो तरह की बातें नहीं हो सकती। एक तरफ दुर्घटना के शिकार हुए राजेंद्र नगर इलाके में कोचिंग संस्थान अभी भी चल रही है तब मुखर्जी नगर में चल रहे कोचिंग संस्थाननिजी लाइब्रेरी को सील क्यों कर दिया गया है? नियम और मानदंड एक तरीके के होने चाहिए। जहां नियमों का उल्लंघन हो रहा है उसे व्यवस्थित करने की आवश्यकता है।

सीलिंग से 50 हजार लोगों पर बेरोजगारी का संकट मंडराया

मुखर्जी नगर बचाव मुहिम कोर कमेटी के सदस्य क्रिस्टोफरराजकुमार सरराजीव सहगल ने मौन मार्च निकालने के दौरान 11 अक्टूबर को शाम के वक्त मुखर्जी नगर में बड़ी जनसभा करने की घोषणा की है। एसएस भारतीसंजय कुमारसुनैना अरोड़ा व राजेश चावला ने कहा कि लापरवाही कोचिंग सेंटर की नहीं है। एमसीडी गलत तरीके से सीलिंग कर रही है। फायर विभाग एनओसी देने से कतरा रहा है। पठन-पाठन वाला इलाका सूना हो गया है। इससे बड़े व्यापारियों के साथ ही रेहड़ी-पटरी वालेखोमचेहोटल वालेरिक्शा चालक भी बेरोजगारी का सामना कर रहे है। सीलिंग की वजह से करीब 50 हजार लोगों के सामने बेरोजगारी की समस्या है।

जनता और विद्यार्थी नेताओं के आश्वासन के भरोसे

कुमार गौतम ने बताया कि दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय और स्थानीय विधायक दिलीप पांडेय ने आश्वासन दिया है कि एमसीडी से होने वाली परेशानी का समाधान ढूंढा जाएगा। सीलिंग नहीं होने का भी आश्वासन दिया गया है। मौन मार्च में गौरव तुल्लीकेसरीकोमल गर्गकुलदीप ढलोरियारणजीत सिंहरोहित मलिकभूपिंदर सिंह समेत कई लोग शामिल हुए।

 

टैग श्रेणी