VISHAY VISHESH: UNITED NATIONS | संयुक्त राष्ट्र
Ritu Kumar
24 October 2021
1939 से 1945 तक चले दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हुए विध्वंस और इससे पहले प्रथम विश्वयुद्ध के विनाश से दुनिया के तमाम देश तंग आ चुके थे। इस विनाशकारी प्रभाव से बचने के लिए दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान ही प्रयास किए जाने लगे थे। कोशिश यह थी कि भविष्य में इस प्रकार के युद्धों को रोकने और शांति बनाए रखने की दिशा में कोई सार्थक प्रयास की जानी चाहिए... और इन्हीं प्रयासों का नतीजा था, 1945 में संयुक्त राष्ट्र का गठन। विषय वेशष यू-ट्यूब चैलन की इस खास एपिसोड में देखिए संयुक्त राष्ट्र संघ के गठन, इतिहास, महत्व और उसके कामकाज के तरीकों के साथ ही उसकी प्रासंगिकता के बारे...
#UinitedNations #UnitedNationsDay #UNSC