चार साल के मासूम का मिला आधा अधजला शव, मुकदमा दर्ज
रामपुर। दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। केमरी थाना इलाके के गंगापुर कदीम गांव में घर के बाहर खेल रहे चार साल के बालक को अगवाकर हत्या कर दी गई। अधजला शव नाले में मिला है। बच्चे के दादा ने पड़ोस में रहने वाले दंपती समेत तीन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट कराई है। गंगापुर कदीम निवासी दानिश मेलों में झूला चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। दानिश का चार वर्षीय पुत्र बिलाल शनिवार की सुबह करीब घर के पास खेलते-खेलते गायब हो गया था। परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दी।
India-China Border Dispute | Part-4 | चीन ने अक्साई चिन पर कैसे किया कब्जा? अक्साई चिन का इतिहास
फ्रांस के पत्रकार क्लॉड आर्पी ने अपनी किताब The Fate of Tibet: When Big Insects Eat Small Insects में CIA के कुछ दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा है कि 1951 में ही चीन की सेना ने अक्साई चिन का दौरा किया था और 1953 में सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया था। भारत को 1957 में इस सड़क के बारे में पता चला और 1958 में तो चीन ने बकायदा इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी। अक्साई चीन पर चीन के जबरन कब्जे की पूरी कहानी देखिए इस वीडियो में.... पसंद आए तो Like, Share और Subscribe जरूर कीजिएगा। आप इस पूरे आलेख को vishayvishesh.com पर पढ़ भी सकते हैं।