Skip to main content

मुजफ्फरपुर में युवक को पोल पर बांधकर जिंदा जलाया, आरोपी महिला को किया गया गिरफ्तार 

मुजफ्फरपुर में युवक को पोल पर बांधकर जिंदा जलाया, आरोपी महिला को किया गया गिरफ्तार 

बिहार। मुजफ्फरपुर में मां समान भाभी ने कर दी देवर की हत्या, जी हां सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गजपति गांव में भाभी और भतीजे ने मिलकर युवक को पोल से बांधकर पहले जमकर पीटा और बाद में आग के हवाले कर दिया।  घटना की सूचना मिलते ही सकरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। मृतक की पहचान सुधीर कुमार के रूप में हुई है।

मानसिक रूप से था बीमार, नशा भी करता था 
घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि पिलखी गजपति गांव निवासी राम चंद्र दुबे के छोटे पुत्र सुधीर कुमार (30) की उसके भाभी नीतू देवी और भतीजे से अक्सर लड़ाई होती रहती थी, जिसको लेकर पूर्व में कई बार मारपीट तक हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि सुधीर मानसिक रूप से भी बीमार था। घटना के संबंध में पिलखी गजपति की पंचायत मुखिया प्रज्ञा कुमारी ने बताया कि सुधीर कुमार पहले से मानसिक रूप से बीमार था और वह नशा भी करता था। यही नहीं नशे के हालत में वो कई बार अपना जमीन बेच देता था और जब घर वाले इस संबंध में पूछताछ करते थे तब सुधीर उनके झगड़ा करने लगता था। फिर नौबत मारपीट तक पहुँच जाती थी। उन्होंने कहा कि इसको लेकर सुधीर की भाभी और उसका भतीजा मौके का इंतजार कर रहे थे कि कब मौका मिले कि इसको रास्ते से हटा दिया जाय। और फिर उसके बाद दोनो ने मिलकर सुधीर की पहले पिटाई की और फिर उसकी हत्या कर उसे जला दिया।

आरोपी भाभी गिरफ्तार, भतीजा फरार 
इस घटना के बाद पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गजपति में एक युवक की हत्या कर दी गई। आरोप है कि मृतक को उसके भाभी के द्वारा पहले बिजली के खंभे में बांधकर उसकी पिटाई की गई और फिर उसे आग के हवाले कर दिया। इस दौरान में उसका ग्रामीण की सूचना के बाद मौके पर पहुंची तो पुलिस ने मृतक का अधजला शव बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की भाभी नीतू देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आरोपी भतीजा फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

 

टैग श्रेणी