Skip to main content

India-China Border Dispute Explained | Part-3 | चीन क्यों नहीं मानता है मैकमोहन लाइन | डोकलाम विवाद

पूर्वी सेक्टर में चीन पूरे अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा करता है। चीन इसे दक्षिण तिब्बत का हिस्सा मानता है। चीन तिब्बत और अरुणाचल प्रदेश के बीच की मैकमोहन लाइन को भी नहीं मानता है। 1140 किलोमीटर लंबी मैकमोहन लाइन भूटान से हिमालय के साथ-साथ ब्रह्मपुत्र नदी के महान मोड़ तक जाती है। वहीं भारत मैकमोहन लाइन को चीन के साथ अपनी स्थायी सीमा रेखा मानता है जबकि चीन इसे नकारता है। चीन का कहना है कि उसने 1914 में हुए शिमला समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किया था इसलिए वह मैकमोहन लाइन को स्थायी सीमा रेखा नहीं मानेगा। क्या है पूरी कहानी देखिए इस वीडियो में.. पसंद आए तो Like, Share और Subscribe जरूर कीजिएगा। आप इस पूरे आलेख को vishayvishesh.com पर पढ़ भी सकते हैं।