Skip to main content

हमारे बारे में

आजकल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तमाम तरह की विषयों से जुड़े वेब साइट और यू ट्यूब चैनलों की भरमार है जो अलग-अलग विषय और मुद्दों के बारे में बताते और दिखाते हैं। लेकिन इन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लिखे और दिखाए जा रहे विषय-वस्तु और उनके तथ्य कितने सही हैं और स्कूली विद्यार्थियों से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए के लिए कितना फायदेमंद है इसकी कोई गारंटी नहीं है। यहां तक कि ये डिजिटल प्लेटफॉर्म इस बात की भी जिम्मेदारी नहीं लेते हैं कि उनके द्वारा लिखे और दिखाए जा रहे कंटेंट कितने प्रामाणिक हैं। इस तरह के भ्रामक और गलत तथ्यों से समाज में गलत संदेश जाता है और युवाओं के साथ-साथ आम लोगों को भी त्रुटिपूर्ण और बेबुनियाद जानकारी मिलती है। जब समझ विकसित करने और विचार बनाने की बुनियादी नींव ही गलत पड़ती है, तब वास्तविक और तथ्यात्मक रूप से किसी विषय को समझने और जानने की उम्मीद बेमानी हो जाती है।

‘विषय विशेष’ डिजिटल प्लेटफार्म शुरू करने का उद्देश्य ही यह है कि किसी भी विषय को उसके महत्व, प्रभाव, गुण और अवगुण की गहराई से छानबीन करने के बाद विद्यार्थियों और आम जनता के सामने पेश किया जाए। इसके लिए विषय या मुद्दे पर गहन विचार, शोध और विश्लेषण की जरूरत होती है। ‘विषय विशेष’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हर टॉपिक को तथ्यात्मक और तर्कसंगत रूप से परखने और तमाम मानदंडों की कसौटी पर निष्पक्ष रूप से तौलने के बाद ही पेश किया जाता है, ताकि यूपीएससी, राज्य सिविल सर्विसेज और अन्य उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रतिभागियों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। साथ ही समाज के हर व्यक्ति को किसी खास मुद्दे या विषय पर अपने सही विचार बनाने और उसे रखने में मदद मिले।

किसी भी विषय की शुचिता, मौलिकता और महत्व को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि उसके ऐतिहासिक, सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बरकरार रखा जाए और उसमें स्वयं के विचारों का घालमेल नहीं हो। ‘विषय विशेष’ डिजिटल प्लेटफॉर्म इस बात पर अडिग है कि वह ऐतिहासिक, राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक समेत तमाम विषयों को उनके मूल्यों और विश्वसनीयता के साथ प्रस्तुत करे। इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

हमारी यह कोशिश तभी सफल होगी जब ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी, बुद्धीजीवी, शोधार्थी और हर वर्ग के लोग ‘विषय विशेष’ से जुड़ेंगे, इसमें भागीदार बनेंगे। आपके विचार और सुक्षाव हमें नित नए प्रयोग करने और विषयों को अलग-अलग दृष्टिकोण से साफगोई के साथ पेश करने की प्रेरणा देंगे। सीमित संसाधन, गति को थोड़ी देर के लिए बाधित कर सकते हैं लेकिन हौसलों को नहीं। सीमित संसाधनों के बावजूद हम ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों, शोधार्थियों और लोगों तक पहुंचाने की कोशिश जारी रखेंगे।

सभी पाठकों से हमारी बस इतनी ही विनती है कि हमारे इस छोटे से ही सही पर महत्वपूर्ण कदम को सहारा दें। हमें पढ़े, शेयर करें, अपने विचार हमसे साक्षा करें और बेहतर बनाने का सुक्षाव दें, ताकि हम आने वाले कल को और बेहतर बना सकें।

 

 

दो दशक से पत्रकारिता, लेखन और शिक्षा से जुड़े रहने के दौरान मैंने यह समझा है कि युवाओं और आम लोगों में ऐतिहासिक, राजनीतिक, सामाजिक और वैश्विक मुद्दों जैसे गंभीर विषय पर उनकी सोच और समझ को और ज्यादा विस्तार देने की जरूरत है।

सालों तक देश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल राज्य सभा टीवी में विरासत और विशेष जैसे लोकप्रिय कार्यक्रम बनाने के दौरान मैंने यह देखा है कि तथ्यों पर आधारित शोधपरक और विश्लेषणात्मक जानकारी न केवल विद्यार्थियों को परीक्षा में सफल बनाने में मदद करती है बल्कि आमजन को भी सही और मूल्यवान जानकारी देकर उन्हें शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

जब तक हम अपने इतिहास, समाज, संस्कृति, राजनीति, संविधान या किसी भी विषय को गहराई से समझने का तर्कसंगत नजरिया विकसित नहीं करेंगे तब तक हम बेहतर भारत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे पाएंगे।

सालों से मन में पल रहे इस सोच को आकार देने के लिए ही मैंने विषय विशेष डिजिटल प्लेटफॉर्म को शुरू किया है। एक बेहतर समाज और मजबूत राष्ट्र के लिए यह जरूरी है कि युवा देश-विदेश से जुड़ी हर पहलू को गहराई के साथ पढ़ें, जानें और समझें। इसके लिए जरूरी है कि युवाओं में सोचने, समझने और जानने के लिए नए दृष्टिकोण विकसित किए जायें। मेरी कोशिश है कि विषय विशेष डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए हर उम्र और वर्ग के लोगों को इतिहास, समाज, संस्कृति, राजनीति, भारतीय संविधान समेत वैश्विक मुद्दों पर सूचित और शिक्षित कर उन्हें सशक्त बनाने में मदद कर सकूं ताकि वे एक बेहतर और नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा सके। हम सब के सम्मिलित प्रयास से ही यह संभव है।

रितु कुमार