ब्लॉग
गांधी भवन के बारे में दुर्भावना पूर्ण प्रचार के पीछे बड़ा षड्यंत्र , देश के गांधीवादी दुखी
नईदिल्ली_
5 August 2023
नई दिल्ली । भारत में गांधीवादी संस्थाओं के खिलाफ़ अघोषित मुहिम चलाई जा रही है । यह गांधी विचार और दर्शन को आगे बढ़ाने से रोकती है ,ताकि नई पीढ़ी गांधी जी के योगदान को नही जान सके । बताने की आवश्यकता नहीं कि इसके पीछे कौन है । पहले साबरमती आश्रम ,फिर बनारस में सर्व सेवा संघ के कार्यालय पर कब्ज़ा, गांधी पीस फाउंडेशन को परेशान किया जाना, सेवाग्राम में अशांति पैदा करने के षड्यंत्र और उसके बाद उत्तर भारत में गांधी दर्शन के एक बड़े केंद्र भोपाल के गांधी भवन को जबरन विवादों में घसीटे जाने से गांधी विचार के समर्थक क्षुब्ध हैं । बीते दिनों एक संगठन को केंद