9/11 Attacks | Fact of 9/11 Attack | Impacts and Aftermath of 9/11 | How 9/11 changed the World
Ritu Kumar
9 September 2022
11 सितंबर 2001 की घटना... मानव इतिहास की एक ऐसी भयानक घटना, जिसे दुनिया 9/11 के नाम से जानती है। 20वीं और 21वीं सदी के इस सबसे बड़े आतंकी हमले ने मानव समाज और दुनिया को देखने के नजरिए पर जितना गहरा प्रभाव डाला, उतना शायद ही किसी अन्य घटना ने डाला हो। इस आतंकी हमले ने अमेरिका समेत पूरी दुनिया को बदल दिया। आतंक के खिलाफ वैश्विक स्तर पर एक युद्ध की शुरुआत कर दी जिसे खत्म करने की जटिल लड़ाई आज भी जारी है। इस घटना ने एक बात और साफ कर दी कि दुनिया का सबसे सुरक्षित माना जाने वाला जगह अमेरिका भी आतंकी हमलों से सुरक्षित नहीं है। देखिए 9/11 घटना की पूरी कहानी। कैसे आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया और अमेरिका ने कैसे लिया इसका बदला। साथ ही 9/11 की घटना ने कैसे अमेरिका समेत पूरी दुनिया को बदल दिया।