आधी रात को क्यूं मिली आज़ादी | Interesting Facts of Freedom | 14-15 अगस्त 1947 को क्या-क्या हुआ
Ritu Kumar
16 August 2022
आधी रात को ही आज़ादी के ऐतिहासिक पल का गवाह बनने और आजादी के जश्न को मनाने के लिए लोगों का हुजूम सड़कों पर उतर आया। लोगों की भीड़ सैलाब की तरह उमड़ पड़ी थी कांस्टिट्यूशन हॉल के बाहर। आजादी की खुशी में मध्य रात्री का वक्त भी ऐसा लग रहा था मानो सूरज की चमकीली रोशनी में नहाई दिन की दोपहर हो। आजादी से जुड़े अनेक दिलचस्प और ऐतिहासिक बातों मसलन 15 अगस्त को ही आजादी क्यों मिली? आधी रात को ही आजादी का जश्न क्यों मनाया गया? आजाद भारत का पहला झंडा कहां फहराया गया? 14 और 15 अगस्त की रात को संविधान सभा में क्या हुआ? यैसे तमाम सवालों को जानने के लिए देखिए विषय विशेष का यह खास एपिसोड।