Skip to main content

अल-जवाहिरी को मारने वाला रहस्मयी मिसाइल | Hellfire R9X Missile

दुनिया का सबसे खतरनाक आंतकी संगठन अल कायदा के प्रमुख अयमान अल जवाहिरी को अमेरिका ने एक सीक्रेट मिसाइल के जरिए मार गिराया। अपनी सटीक निशाना और बिना किसी विस्फोट और अन्य हानी के लक्ष्य को मारने वाले इस रहस्यमयी मिसाइल का इस्तेमाल अमेरिका पहले भी आतंकीयों को मारने में कर चुका है। लेकिन जवाहिरी की मौत के बाद इस मिसाइल को लेकर चर्चा पूरी दुनिया में होने लगी कि आखिर क्या है Hellfire R9X Missile... और कैसे यह बिना चुके अपने टारगेट को काट ड़ालता है। विषय विशेष में देखिए अमेरिका के इस रहस्यमयी Hellfire R9X Missile की तमाम खूबियों और खासियतों को।