Azadi Ke Gumnaam Nayak : Durga Bhabhi | Unsung Hero : दुर्गा भाभी
Ritu Kumar
13 January 2022
एक ऐसी निडर और साहसी महिला जिसने भारत को आजाद कराने के लिए न केवल बम बनाना सीखा बल्कि बंदूक उठाने से भी नहीं घबराई। जिनके घर पर बुनी जाती थी अंग्रेजों के खिलाफ हर योजना का ताना-बाना और जो अपने दौर के क्रांतिकारी आंदोलन की हर आक्रामक योजना का हिस्सा बनीं। जिन्होंने क्रांतिकारियों के लिए चंदे इकट्ठा किए और पर्चे तक बांटे। आजादी के गुमनाम नायक के सीरीज में देखिए स्वतंत्रता संग्राम के दौरान क्रांतिकारियों की प्रमुख सहयोगी रहीं दुर्गावती देवी ‘दुर्गा भाभी’ भी कहानी सिर्फ विषय विशेष यूट्यूब चैनल पर