Skip to main content

Azadi Ke Gumnaam Nayak : Peer Ali Khan | Unsung Hero - पीर अली खाँ

1857 के स्वतंत्रता संग्राम के नायकों में सिर्फ राजा, महाराजा, नवाब और सामंत ही नहीं थे, जिनके सामने अपने छोटे-बड़े राज्यों और रियासतों को बचाने की चुनौती थी। बल्कि उस दौर के अनगिनत योद्धा ऐसे भी थे, जिनके पास न तो जमींदारी थी और न ही बहुत पैसा। लेकिन उनके पास कुछ था तो वह अंग्रेजों की दासता से भारत को मुक्ति दिलाने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देने का जज्बा...। ‘पीर अली खां’ 1857 के स्वाधीनता संग्राम के ऐसे ही एक योद्धा थे, जिन्होंने अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। देखिए ‘आजादी के गुमनाम नायक’ की सीरीज में क्रांतिकारी ‘पीर अली खां’ की कहानी....।