Skip to main content

Demolition of Supertech Twin Towers| कैसे ध्वस्त हुआ कुतुब मीनार से ऊंचा ट्विन टावर

कुतुब मीनार से भी ज्यादा ऊंचे टावर... ऊंचाई यैसी मानो आसमान को चिढ़ा रहे हों.. लेकिन मात्र 15 सेकेंड में ताश के पत्तों की तरह धाराशाही हो गए सौ मीटर से भी ऊंची ये विशाल इमारतें। अवैध निर्माण को लेकर लंबे समय से विवाद में रहे सुपरटेक के विवादित ट्विन टावर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ध्वस्त कर दिया गया। आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए इस हवा-हवाई बिल्डिंग को महज 15 सेकेंड में पानी के झरने की तरह गिरा दिया गया। देखिए कैसे गिरा ट्विन टावर और किस आधुनिक तकनीक का किया गया इस्तेमाल?