India-Pakistan War of 1971: Swarnim Vijay | भारत-पाक युद्ध 1971: स्वर्णिम विजय
एक ऐसी लड़ाई जो दुनिया के इतिहास में दर्ज सबसे छोटी लड़ाईयों में से एक है... लेकिन सबसे निर्णायक लड़ाई भी है... जो मात्र 14 दिन चली... लेकिन इस युद्ध के परिणाम ने दुनिया के भूगोल को बदल कर रख दिया और विश्व के मानचित्र पर एक नया देश उभरकर सामने आया...बांग्लादेश...। 1971 में हुए इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह पराजित किया। 3 दिसंबर 1971 को शुरू हुआ यह युद्ध 16 दिसंबर को तब खत्म हुआ, जब भारतीय सेना ने 93 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को बंदी बनाते हुए निर्णायक जीत हासिल की। इस जीत की याद में भारत हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाता है। विषय विशेष के इस खास एपिसोड में देखिए 1971 के भारत-पाक युद्ध की कहानी। कैसे भारत, बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में न सिर्फ शामिल हुआ बल्कि पाकिस्तान को हराने के साथ ही बांग्लादेश को भी पाकिस्तान के जुल्म से आजाद कराया।