Jallianwala Bagh | 13 April 1919 - One of the Biggest Massacre in History
Ritu Kumar
9 April 2022
इतिहास में अमृतसर के कसाई के नाम से जाना जाने वाला जनरल डायर द्वारा किया गया जलियाँवाला बाग नरसंहार, किसी ब्रिटिश अधिकारी द्वारा व्यक्तिगत तौर पर की गई निर्मम सामूहिक हत्या की अपने आप में पहली घटना थी। हिंसा, क्रूरता और राजनीतिक दमन ब्रिटिश राज में पहली बार नहीं हुआ था, और न ही यह अपवाद था, लेकिन यह अपने आप में एक अलग स्तर की क्रूरता थी, जिसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता। जलियाँवाला बाग़ नरसंहार से जुड़े अनछुए पहलुओं को देखिए, सिर्फ Vishay Vishesh Channel पर।