काकोरी कांड के महानायक - राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ | Unsung Hero – Ram Prasad Bismil
Ritu Kumar
10 June 2022
देश की आजादी की चाह दिल में लिए इस दुनिया से कूच करने वाले पंडित राम प्रसाद बिस्मिल किसी धनाढ्य घर में पैदा नहीं हुए थे। कोई बहुत बड़ी शिक्षा-दीक्षा का आडंबर भी उनके साथ नहीं था। वे स्वाधीनता के लिए छटपटाती हुई आम जनता और उसके वीरता के लिए जान न्योछावर कर सकने वाले बहादुर नौजवानों के सच्चे प्रतिनिधि थे। वे एक सीधे-साधे वीर देशभक्त थे। कोई प्रौढ बुद्धि विचारक भी नहीं थे लेकिन भारत माता के एक सच्चे वीर सिपाही जरूर थे जिन्होंने देश के लिए अपना प्राण होम कर दिया। अपनी फांसी से तीन दिन पहले बिस्मिल ने अपनी आत्मकथा लिखी और फांसी के वक्त यह कहते हुए शहीद हो गए कि “I wish the downfall of the British Empire”. पंडित राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ पर देखिए Vishay vishesh channel की खास पेशकश... और विस्तृत आलेख पढ़िए Vishayvishesh.com पर।