Skip to main content

कश्मीर समस्या और समाधान | कश्मीरी पंडितों की घर वापसी कब | Excl Intvw with Col Tej K Tikoo (Retd)

भारत में विलय के साथ ही जम्मू-कश्मीर के साथ विवादों का सिलसिला भी शुरू हो गया। दशकों से आतंकवाद और भेदभाव का दंश झेल रहे कश्मीरियों को अनुच्छेद 370 और 35A के हटने के बाद एक उम्मीद दिखी। लेकिन टारगेट किलिंग और अन्य रूप में आतंकवाद कश्मीर में अब भी जारी है। ऐसे में सवाल उठता है कि, कब और कैसे रुकेगी कश्मीर में टारगेट किलिंग? क्या है कश्मीर समस्या का समाधान? कैसे होगी कश्मीरी पंडितों की घर वापसी? अनुच्छेद 370 और 35A के हटने के बाद कितना बदला है कश्मीर? कश्मीर और कश्मीरी पंडितों से जुड़े तमाम मुद्दों पर विस्तार से बातचीत देखिए ऑल इंडिया कश्मीरी समाज के पूर्व अध्यक्ष कर्नल तेज के टिक्कू, पीएचडी (रिटा.) के साथ सिर्फ Vishay Vishesh YouTube Channel पर।