Skip to main content

Khudiram Bose | खुदीराम बोस | मुज़फ़्फ़रपुर बम कांड | आजादी का आंदोलन

 

भारतीय स्वाधीनता के इतिहास में हजारों-हजारों लोगों ने शानदार ढंग से अपना बलिदान दिया। किसी का भी त्याग किसी से कम नहीं है फिर भी एक बच्चे खुदीराम बोस से जिस ढंग से फांसी का फंदा चूमा उससे सिर्फ भारत का ही नहीं पूरी दुनिया के शौर्य, बलिदान का इतिहास गौरवान्वित हुआ। अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई में महज 18 साल की छोटी सी उम्र में खुदीराम फांसी का फंदा हंसते हंसते चूम लिया था। देश की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीर खुदीराम बोस का नाम भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में अमिट है। देखिए Vishay Vishesh YouTube Channel पर खुदीराम बोस की कहानी।