Skip to main content

निर्वाचन आयोग और भारतीय लोकतंत्र का सफ़र | Election Commission and Indian Democracy

15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हो गया और 26 जनवरी 1950 को आजाद भारत गणतंत्र बन गया.... लेकिन उस वक्त सबके सामने यक्ष प्रश्न यह था कि देश गणतंत्र तो बन गया...लोकतंत्र कब बनेगा। इसके लिए आजाद भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी एक चुनी हुई सरकार की स्थापना... ताकि नए राष्ट्र में लोकतंत्र और लोकतांत्रिक सरकार की मजबूत बुनियाद डाली जा सके…और इस लोकतंत्र और लोकतांत्रिक सरकार की मजबूत बुनियाद अगर किसी ने डाली तो वह है हमारी निर्वाचन प्रणाली और निर्वाचन आयोग। जो साल दर साल लोकतंत्र को जीवंत और मजबूत बनाने का काम निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से करने में लगातार जुटा हुआ है। देखिए विषय विशेष में निर्वाचन आयोग का गठन, सफर और भारतीय चुनावों की दिलचस्प कहानियों के बारे में...