Skip to main content

Panchayati Raj Vyavastha | भारत में पंचायती राज व्यवस्था

भारत गांवों में रहता था और आज भी गांवों में रहता है। भले ही भारत में औद्योगिक विकास काफी हो चुका है, और शहरों का दायरा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है... इसके बावजूद आज भी आधी से ज्यादा आबादी गांवों में ही रहती है। तभी तो ग्राम स्वराज की दृढ़ संकल्पना के साथ महात्मा गांधी ने कहा था कि --- “सच्चा लोकतंत्र केंद्र में बैठकर राज्य चलाने वाला नहीं होता, अपितु यह तो गाँव के प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से चलता है” 73वां संविधान संशोधन अधिनियम, जो 24 अप्रैल 1993 से देश में लागू हो गया। इसके जरिए पंचायती राज व्यवस्था को संस्थागत रूप दिया गया और सही मायने में सत्ता को जमीनी स्तर पर पहुंचाया गया। तभी से हर साल 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है।