Russia Ukraine War Part - 2 | Russia Annexed Crimea and Dispute
रूस-यूक्रेन युद्ध सीरीज के पहले एपिसोड में हमने बताया था कि कैसे अपने ऐतिहासिक काल से ही रूस-यूक्रेन सांस्कृतिक, सामाजिक और भू-राजनीतिक रूप से कमोबेश एक दूसरे से जुड़े हुए थे। हालांकि मंगोलों और तुर्कों के आक्रमण से इनकी सीमाएं घटती-बढ़ती रहती थीं। हमने इस पर भी चर्चा की थी कि कैसे रूस ने यूक्रेन और क्रीमिया को अपने में मिला लिया था। लेकिन रूस के अधिग्रहण को लेकर यूक्रेन में समय-समय पर आक्रोश भी होता रहा और आजादी की छटपटाहट यूक्रेनी लोगों में हमेशा से बनी रही। रूस-यूक्रेन युद्ध: भाग-2 में बात करेंगे, कैसे यूक्रेन एक स्वतंत्र देश के रूप में अलग होने के साथ ही सोवियत संघ में शामिल हुआ ? इसके अलावा उस क्रीमिया के इतिहास की भी चर्चा करेंगे जो वर्तमान में रूस-यूक्रेन झगड़े का वजह बना... साथ ही जानेंगे कि जिस क्रीमिया को रूस ने 1954 में दोस्ती की मिसाल के तौर पर यूक्रेन को दे दिया उसी क्रीमिया पर 2014 में क्यों जबरदस्ती कब्जा कर लिया ?