Skip to main content

विषय विशेष | आजादी के गुमनाम नायक: करतार सिंह सराभा

भारतीय स्वाधीनता संग्राम के दौरान भारत को आजाद कराने का लक्ष्य लेकर विदेशों में रह रहे भारतीयों द्वारा शुरू किया गया गदर आंदोलन काफी महत्वपूर्ण है। गदर का इतिहास हजारों देशभक्तों और सैकड़ों शहीदों का इतिहास है। दरअसल, गदर पार्टी का इतिहास एक अद्भूत नाटक है.. जिसके पात्र बारी-बारी से हमारे सामने आते हैं और अपना पार्ट अदा करके चले जाते हैं...लेकिन दुख की बात यह है कि इस नाटक के महान कलाकारों को प्राय: भुला दिया गया है। गदर के इन्हीं राष्ट्रभक्तों में से एक थे महान क्रांतिकारी और आजादी के दीवाने ....करतार सिंह सराभा....। ‘आजादी के गुमनाम नायक’ की सीरीज में देखिए गदर आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा की वीरगाथा को...।