Vishay Vishesh | राजू श्रीवास्तव | Raju Srivastava| Comedy King | Best Entertaining Performance
Ritu Kumar
9 September 2022
राजू श्रीवास्तव मंचीय परंपरा के वैसे हास्य कलाकार रहे...जिन्होंने अपनी ठेठ भदेस और सरल भाषा में आम जन से लेकर सुधी जन तक सभी का न सिर्फमनोरंजन किया, बल्कि अपने हास्य में आम लोगों की रोजमर्रा की बातों को अलग अंदाज मेंपेश कर दशकों उनके दिल पर राज किया। मंच पर जब हास्य की धारा जब राजू श्रीवास्तवके गले से फूटती तो श्रोताओं का सिर्फ मनोरंजन नहीं होता, बल्कि वे रस विभोर होकरआनंद की डुबकियां लगाने लगते । देखिए, हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की कभी न भूलनेवाली कुछ बेहतरीन प्रस्तुति और हास्य के अलग-अलग रूप।