Skip to main content

गंगा की जलधारा में फंसे तीन युवकों को एसडीआरएफ ने सकुशल निकाला बाहर 

गंगा की जलधारा में फंसे तीन युवकों को एसडीआरएफ ने सकुशल निकाला बाहर 

जल स्तर बढ़ने से फंस गए थे युवक

ऋषिकेश। फूलचट्टी गोल्फ रैपिड के पास गंगा नदी के बीच फंसे तीन युवकों को एसडीआरएफ व पुलिस ने सकुशल बचा लिया। गुरुवार को ऋषिकेश गुमानीवाला से घूमने आए आये तीन युवक गोल्फ रैपिड, फूलचट्टी के पास गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच फंस गए थे। तीनों युवक नदी के बीच में फंसे हुए थे।

बढ़ते जलस्तर को देखकर काफी घबराए हुए थे और मदद के लिए शोर मचा रहे थे। SDRF रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए युवकों तक पहुँच बनाई । उन्हें लाइफ जैकेट पहनाकर रोप की सहायता से एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला।

रेस्क्यू किये गए युवकों का विवरण
1. मनीष सेमवाल s /o दिनेश सेमवाल उम्र 25 वर्ष, R O अमित ग्राम गुमानी वाला ऋषिकेश।
2. गौरव सेमवाल s /o संदीप सेमवाल उम्र 21 वर्ष
3. शेखर कोटियाल s /o भास्कर कोटियाल उम्र 20 वर्ष

टैग श्रेणी