Skip to main content

ग्रामीण क्षेत्र में 7000 आंगनबाड़ी और सहायिकाओं की नियुक्ति होगी जल्द- रेखा आर्या

ग्रामीण क्षेत्र में 7000 आंगनबाड़ी और सहायिकाओं की नियुक्ति होगी जल्द- रेखा आर्या

सहसपुर ब्लॉक में आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का लोकार्पण किया

देहरादून। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने गुरुवार को ग्राम पंचायत कंडोली में नंदा की चौकी के पास नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 7000 से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/ सहायिकाओं की नियुक्ति की प्रक्रिया बहुत जल्द पूरी की जाएगी।

नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का निर्माण 12 लाख रुपए की लागत से किया गया है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को एक संस्था के रूप में सशक्त करने पर लगातार काम किया जा रहा है। सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के काम को सुगम और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए लगातार उपाय कर रही है। इसके लिए उन्हें सीयूजी सिम और मोबाइल भी दिए जा रहे हैं।

Image removed.

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 7000 से ज्यादा पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की रिक्तियां निकाली गई थी, इनके चयन की प्रक्रिया विभाग द्वारा लगभग पूरी कर ली गई है और जल्द से जल्द इन्हें नियुक्ति पत्र देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने नंदा गौरा योजना और मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के लाभार्थियों से भी बातचीत की। मंत्री ने कहा कि लाभार्थियों की प्रतिक्रिया से पता चलता है कि यह दोनों योजनाएं प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने में बहुत प्रभावी भूमिका निभा रही है।

कार्यक्रम में सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर, उपनिदेशक विक्रम सिंह, जितेन्द्र कुमार, तरुणा चमोला, नीतू फुलारा, परशुराम सकलानी, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

टैग श्रेणी